आपका स्वास्थ्य आपकी मुट्ठी में’ विषय पर राजयोग शिविर का शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
ब्लेसिंग हाउस भोपाल में आज ‘आपका स्वास्थ्य आपकी मुट्ठी में’ विषय पर राजयोग शिविर का शुभारंभ हुआ। राजयोग शिविर में डॉ मसंद ने स्वास्थ्य से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर सॉफ्टवेयर से संचालित होता है जिसका नाम है TEAM – T अर्थात Thoughts अर्थात विचार, E Emotions अर्थात – भावनाएं, A अर्थात attitude नज़रिया , M – Memory अर्थात याददाश्त। ये चार चीज़े सही है तो व्यक्ति का जीवन सही तरह से चलता है। जिनमे से एक चीज़ भी ठीक नही है तो जीवन मे समस्याएं आती है।
उन्होंने आगे बताया कि मदर टेरेसा से किसी ने पूछा कि जीवन की समस्याओं का कारण क्या है ? उन्होंने कहा कि पहला तो अकेलापन दूसरा है मुझे कोई प्यार नही करता। यदि हम परमात्मा को अपना साथी बनाकर उनसे दिल की बात करें तो उनका प्यार हमे स्वतः मिलता रहेगा। इस तरह से दोनों समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
इसके पश्चात मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों से मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। सेमिनार में सशक्त मीडिया द्वारा सुखमय संसार की स्थापना विषय पर चर्चा हुई। इस अवसर पर ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बी. के. डॉ. रीना दीदी ने माउंट आबू में होने वाले मीडिया सम्मेलन हेतु मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम के पश्चात मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया।