scn news indiaबैतूल

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, गौ माता की हत्या कर भक्षण करने पर हिंदू समाज में आक्रोश

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, गोवंश करने पर हिंदू समाज में बैतूल जिले के ग्राम रावनवाडी में 15 जुलाई को मुस्लिम धर्म के अमीन अली, अयूब खान, मुशर्रफ खान, अजीम खान, जावेद खान द्वारा मुस्लिम के खेत में हिंदू समाज कि आस्था की प्रतीक गौ माता की हत्या गौ मांस भक्षण के लिए की गई थी, जो कि हिंदू समाज की आस्था पर आक्रमण के समान है।
पूर्व में भी नगर में एक बूचड़खाना को पकड़ा गया था, जिसमें कटर मशीन, फ्रीजर, औजार वाहन आदि सामग्री जप्त गई थी, बार-बार इस तरह के कृत्य मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हिंदू विरोधी गतिविधियों का अंजाम दिया जा रहा है, हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए गोवंश की दुर्दात हत्याएं जिले में की जा रही है, जो कि हिंदू समाज को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है जहां हिंदू, गोवंश की रक्षा के लिए कटिबद्ध है, गोवंश की रक्षा करने कि देश में परंपरा रही है, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय तथा भारतीय कानून देश में गोवंश हत्या निषेध करते हैं, ऐसी घटनाओं से जहां जिले में सौहार्द बिगड़ने की संभावना है ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अपनी मांग रखी है।
ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम रासुका के तहत कार्रवाई की जाए जिससे ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो और बैतूल जिले की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई होने के कारण यहां से बड़ी मात्रा में गो वध के लिए गौ तस्करी की जा रही है, ऐसे गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जप्त वाहन को राजसात किया जाए, तथा गौ तस्करी में सहायक जिले में संचालित बेल बाजारों को भी बंद किया जाए, गौ तस्करी में लिप्त लोगों के नाम सार्वजनिक कर उचित कार्रवाई की जाए।
समाज के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रतिबद्ध है, ऐसी जघन्य घटनाओं से हिंदू समाज व्यथित ही नहीं आक्रोशित भी है, भविष्य में जिले का सौहार्द ना बिगड़े, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा सर्व हिंदू समाज आप की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, नहीं तो सर्व हिंदू समाज बड़े आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रशासन ने गौ हत्या करने वाले अपराधियों के घरों को किया जमींदोज
जिले का सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ इन लोगों का संबंध तो नहीं है, इसकी सभी स्तरों पर जांच कर सार्वजनिक की जाए तथा संबंध पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए।

गोवंश जैसे अपराध करने वाले जघन्य अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन की चल अचल संपत्तियों को राजसात करने की कार्रवाई हो तथा ऐसे कार्य में लिप्त लोगों की संपत्तियों को नष्ट किया जाए।
गौ रक्षक, हिंदुत्व के नाम पर कार्य कर रहे ऐसे छद्म संगठनों की तथा उनके पदाधिकारियों की भी जांच की जाए, कहीं यह संगठन के लोग भी हिंदुत्व तथा गौ रक्षा के नाम पर पैसा उगाही के लिए गौ तस्करी जैसे -तथ्यों में शामिल तो नहीं है अगर जांच में आते हैं ऐसे लोग तो उन पर भी कार्रवाई की जाए