scn news indiaबैतूल

बैतूल में गोवंश,करने वालों पर रासुका लगाने हेतु राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दिया ज्ञापन,

Scn news india

 संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल राष्ट्रीय हिन्दू सेना गौमाता के कत्ल करने वालों पर रासुका लगाने और उनकी संपत्ति की जांच कर उन पर उचित कार्रवाई करने हेतु राष्ट्रीय हिंदू सेना ने आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को दिया ज्ञापन ज्ञापन में बताया कि दिनांक 15 जुलाई की मध्य रात्रि ग्राम रावनवाड़ी में अमीन अली, अयूब खान, अजीम खान, मुर्सरफ खान और जावेद खान द्वारा गौमाता का कत्ल किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और तीन फरार हो गए।

ज्ञापन में बताया है कि आरोपी गण के रामनगर में भी मकान है जिन्हें प्रशासन द्वारा ध्वस्त नहीं किया गया है रामनगर के आरोपियों के मकान ध्वस्त किए जाए तथा
राष्ट्रीय हिंदू संगठन मांग करता है कि,उक्त सभी अपराधियों पर रासुका लगाई जाए और बूचड़खाने में गौमाता का कत्ल हो रहा था उसे ध्वस्त किया जाए। खेत के भूस्वामी पर भी प्रकरण दर्ज किया जाए। गौमाता को,गौ तस्कर कहां से लाते हैं और कत्ल करने के बाद गौमांस को कहां ले जाया जाता है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। पूर्व में भी बैतूल में ऐसी घटनाएं कारित हुई हैं। उनकी भी पुनः जांच की जानी चाहिए इस बात की भी जांच की जाएगी पूर्व में गोवंश की तस्करी में पकड़े हुए अपराधी इस कार्य में,भी इसमें लिप्त तो नहीं हैं। बैतूल जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है।

जिसके कारण गौवंश की तस्करी बड़े पैमाने पर कर गौवंश को महाराष्ट्र ले जाया जाता है। इन बैल बाजारों में धर्म विशेष के लोग गाय-बैल क्रय करने आते हैं। पिक अप वाहन के अंदर 3-3 गौवंश को भरकर,आठनेर मुलताई भेसदेही सावल मेडा के रास्ते महाराष्ट्र ले जाते हैं। इस हेतु बैतूल जिले के सभी बैल बाजार को बंद किया जाए। बैल बाजार की आड़ में यह तस्करी हो रही है। गंभीरता से देखते हुए अपराधियों पर तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाए। नहीं तो संगठन ,सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।