वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने वर्दीधारी पर उठाया हाथ
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वाहन वाहन चेकिंग में सख्ती से कारवाही के दौरान कारगिल चौक पर एक युवक से पुलिस पर मारपीट करने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस को गलत ठहराते हुए सोशल मिडिया पर भड़ास निकालते नजर आ रहे थे। लेकिन उसी घटना का जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। वीडियो से युवक से कागजात पूछे जाने पर वह गाड़ी से उतरता है और ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी से मारपीट करने को उतारू हो जाता है। जिसके बाद फिर अन्य पुलिस कर्मी उसे दबोच लेते है।
बैतूल कारगिल चौक घटना 15 जून शाम की है एक आवारा मनचला और मानसिक विक्षिप्त लड़का जिसकी गाड़ी पर न नम्बर प्लेट थी न लायसेंस था न हेलमेट था न गाड़ी का रजिस्ट्रेशन था ऐसे में कारगिल चौक पर यातायात सुरक्षा पुलिस बल की चैकिंग अभियान जिसमे जनता की सुरक्षा तय होना होता है जारी थी तब मनचले युवक से गाड़ी सम्बंधित सभी दस्तावेज और हेलमेट सम्बंधित बात कही तो मानसिक रोगी लड़के ने एक ए.एस.आई को माँ बहन की गलियां दी और मना करने पर हाथापाई करने लगा ऐसे में पुलिस प्रशासन ने उस लड़के के दस्तावेज चेक किए तो गाड़ी के कोई भी दस्तावेज नहीं मिले पुलिस के द्वारा पूछने पर आवारा लड़का ने पुलिस के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी ऐसे में अगर पुलिस ने आवारा लड़के को पनिशमेंट दिया तो ऐसा कौन सा गलत किया ऐसे आवारा लड़कों के साथ ऐसा ही पुलिस ने कार्रवाई करना चाहिए पुलिस को मारने वाले को ही हाईलाइट करने में लगे हैं और पुलिस को बुरा बताने की भी कोशिश कर रहे है-
मैं किन्तु नीचे के वीडियो में पुलिस के साथ कि गई हाथापाई की निंदा करता हूँ- गलती करने वाले के खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही हो ऐसी मैं कानून के रखवालो से अपेक्षा करता हूं-
विशेष कर समस्त मीडियाकर्मी भाई और बहनों से निवेदन करता हूँ कि मामले या घटना के अधूरे वीडियो के आधार पर खबरे प्रकाशित न करे पहले पूरी घटना का निष्कर्ष निकाले फिर खबरे प्रकाशित करें।
आम जनता से अपील-पुलिस विभाग में गलती करने वालो के खिलाफ जरूर आवाज बुलंद करें किंतु बिना वजह उनके साथ बदसलूकी या मारपीट करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग करें।