scn news indiaभोपाल

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नेमावर थाना प्रभारी श्री वास्केल के निधन पर शोक व्यक्त

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी श्री राजाराम वास्केल की जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “मध्यप्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य “देश भक्ति- जन सेवा” को श्री वास्केल ने चरितार्थ कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वंय को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण प्रदेश उनके साथ है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।