scn news india

जैन समाज ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारणी को सौंपा ज्ञापन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

जैन मुनि संत आचार्य काम कुमार नंदीजी की कर्नाटक के बेलगाम में अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई
जिसके कारण पूरे देश के जैन समाज सहित सारणी के जैन समाज में भारी आक्रोश है जैन समाज इस हत्याकांड की घोर निंदा की है इसी संबंध में सारणी के श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
और ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अब देश में साधु संत एवं जैन मुनि सुरक्षित नहीं है उनकी
सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम भारत सरकार को उठाना चाहिए एवं ऐसे प्रकरणों में आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर तत्काल आरोपियों को सजा सुनाई जाना चाहिए ताकि कोई ऐसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत में जुटा सकें
साथ ही यह भी मांग की गई कि साधु संतों के मठ मंदिर एवं बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए जाएं
इस अवसर पर जैन समाज के कमल जैन, मनोज जैन व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी, दशरथ डांगे, कुनबी समाज के अध्यक्ष विजय पडलक, गौतम बोदले , मनीष चोटें, रेवा शंकर मगरदे ,मुकेश सोनी, मारुति जैन सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य उपस्थित रहे