धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद आमला की बड़ी कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आमला द्वारा दो स्थानों पर धर्मांतरण रोका गया जिसमें की वार्ड के लोगों द्वारा सूचना दी गई की कई दिनों से यहां पर बाहरी लोगों द्वारा धर्मांतर किया जा रहा है जिसमें मानकलाल पास्टर द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र का निवासी है जो कि कई वर्षो से ग्रामीण एवं नगर के सीधे साधे परिवारों को भला फुसलाकर तथा पैसे का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा था।
जिसने मुख्य रूप से दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका शीला बर्डे प्रखंड संयोजीका सोनाली नागले जिलाध्यक्ष रोमी बिलगये जिला कोषाध्यक्ष कपिल पवार भानु सिसोदिया शिवा रामपुर भानु शर्मा गोलू सोनी राकेश गोसामी राजू हारोडे
पंकज देशमुख जस्सी पांडे मन सातंकर अंकित वाईकर सागर गगन देशमुख हर्षित ठाकरे हेमंत बर्डघरे आशु रामपुरे कुणाल सोनी कृष्णा बिट्टू गगन देशमुख हर्षित ठाकरे राकेश शिवा राहुल एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद थे