यौगिक स्वास्थ्य की कला सिखाएंगे ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू के सुप्रसिद्ध राजयोगी डॉक्टर

ब्यूरो रिपोर्ट
- यौगिक स्वास्थ्य की कला सिखाएंगे ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू के सुप्रसिद्ध राजयोगी डॉक्टर
- बी. के. राजयोगी डॉ. प्रेम मसंद का एक सप्ताह के दौरे पर भोपाल आगमन
- लोगों के जीवन से तनाव, हताशा, निराशा दूर करने पर केंद्रित होंगे कार्यक्रम
भोपाल-ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू (राज.) के सुप्रसिद्ध राजयोगी डॉक्टर प्रेम मसंद जी का सात दिवसीय प्रवास पर आज ब्लेसिंग हाउस भोपाल आगमन हुआ | डॉ प्रेम मसंद जी एक सुप्रसिद्ध डॉक्टर हैं एवं पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सिखाओं को ग्रहण कर रहे हैं | वे एक सुप्रसिद्ध रेडीऐशन ऑनकोलॉजिस्ट हैं | आप ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल प्रभाग द्वारा देश विदेश में सेवाएं दे रहे हैं |
ब्रह्माकुमारीज का मेडिकल प्रभाग स्वास्थ्य देखभाल में एक समग्र दृष्टिकोण पेश करके एक स्वस्थ दुनिया के निर्माण की चुनौती को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य के सभी पहलुओं के बारे में जागरूकता फैलाकर और स्वास्थ्य को बहाल करने के लिए दवा और ध्यान के संयुक्त उपचारों का उपयोग करके बीमारी और पीड़ा को मिटाना है। ध्यान, मन और शरीर को आराम देने और सकारात्मक सोच के माध्यम से अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने की एक प्रक्रिया है। यह एक व्यक्ति को तनाव में आए बिना जीवन के उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए सशक्त बनाता है। यह शरीर के भीतर एक विश्राम प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है जिसके द्वारा विभिन्न जैविक मापदंडों को सही किया जाता है। बढ़ी हुई इच्छा शक्ति रोगियों को जल्दी से स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करती है।
इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जीवन में योग एवं आध्यात्म के समावेश से बेहतर स्वास्थ्य के द्वारा भोपाल वासियों को एक श्रेष्ठ जीवन शैली की कला सिखलाने ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू से बी के डॉ प्रेम मसंद जी का रविवार शाम ब्लेसिंग हाउस भोपाल आगमन हुआ | वे दिनांक 17 से 24 जुलाई तक भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लेंगे |
अपने सात दिवसीय प्रवास के दौरान ब्लेसिंग हाउस भोपाल में मीडिया, डॉक्टर, व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | साथ ही आम जन हेतु भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | इसके अलावा भोपाल के विभिन्न संस्थानों में प्रेरक वक्तव्य एवं अन्तः संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे |
ब्लेसिंग हाउस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम :
1. मीडिया सेमीनार : सोमवार, दिनांक 17 जुलाई 2023: समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे
2. डॉक्टर्स एवं चिकित्सा क्षेत्र के लोगों हेतु कार्यक्रम : रविवार दिनाक 23 जुलाई 2023: समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे
3. सभी के लिए विशेष कार्यक्रम : रविवार दिनाक 23 जुलाई 2023: समय शाम 06 बजे से 08 बजे
4. व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के लिए कार्यक्रम : सोमवार दिनाक 24 जुलाई 2023 : समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे
इन स्थान पर राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है |
1. ब्लेसिंग हाउस, होशंगाबाद रोड, भोपाल दिनांक 18 से 20 जुलाई 2023 प्रतिदिन प्रातः 07:00 से 08:30 तक विषय : आपका स्वास्थ्य आपकी मुट्ठी में |
2. ब्रह्माकुमारीज रोहित नगर, भोपाल दिनांक 22 से 24 जुलाई 2023 प्रतिदिन प्रातः 07:00 से 08:30 तक विषय : आपका स्वास्थ्य आपकी मुट्ठी में |
3. अमन बैनक्वेट हाल, इंडस टाउन, होशंगाबाद रोड भोपाल दिनांक 21 जुलाई 2023, शाम 06 6 :00 से 07:30 तक विषय : आपका स्वास्थ्य आपकी मुट्ठी में |
इन संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |
– आर के डी एफ मेडिकल कॉलेज, भोपाल
– सी आर पी एफ बंगरसिया, भोपाल
– गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
– मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, गोविंदपुरा, भोपाल
– सी जी पावर एवं इन्डस्ट्रीअल सोल्यूशंस मंडीदीप
– महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल
– मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, भोपाल
– सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज, भोपाल
– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल
– आइसर ट्रैक्टर, मंदीदीप
– एल एन मेडिकल कॉलेज एवं शोध संस्थान, भोपाल इत्यादि
इन टॉपिक पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे :
1. Awakening Your Potentials (अपनी क्षमताओं को जागृत करना)
2. Positive, Powerful, Purposeful Thinking (सकारात्मक, सशक्त, उद्देश्यपूर्ण सोच)
3. Positive Emotions Key to Wellness (सकारात्मक भावनाएँ कल्याण की कुंजी)
4. illness to Wellness (बीमारी से तंदुरुस्ती की ओर )
5. Kindness Cures (दयालुता से उपचार)
6. Powerful Vibrations (शक्तिशाली प्रकंपन)
7. Challenges and Solution (चुनौतियाँ और समाधान)
8. Reprogramming of Mind (दिमाग की रीप्रोग्रामिंग)
9. Distress to Happiness (कष्ट से सुख की ओर )
10. Emotional Mastery Over Anger, Fear, Anxiety and Depression. (क्रोध, भय, चिंता और अवसाद पर भावनात्मक नियंत्रण)
कार्यक्रम की आयोजक एवं ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बी. के. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि वर्तमान समय लोगों में बढ़ते हुए क्रोध, चिंता, निराशा, हताशा के कारण लोगों का जीवन तनाव से ग्रसित होता जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ एवं जीवन पर पड़ रहा है | मन को श्रेष्ठ एवं सकारात्मक विचारों से भरकर एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर हम अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं | ब्रह्माकुमारीज द्वारा इस वर्ष को सकारात्मक परिवर्तन के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | इसी उद्देश्य एवं शुभ भावना की पूर्ति हेतु यह सात दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है | रीना दीदी ने सभी भोपाल वासियों से कार्यक्रमों का लाभ लेने की अपील की है |
बी. के. डॉ. रावेन्द्र
ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, भोपाल
मो. – 7773011968
– 7987758764