scn news india

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर,नर्मदा का जल स्तर बढ़ा , इन जिलों में अलर्ट

Scn news india
प्रदेश में पिछले 24 घंटो से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। बड़वानी में राजघाट स्थित पुराने पुल से नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है। यह पुल 127.50 मीटर पानी आने पर डूबता है।‎ वही मौसम विभाग के  अनुसार इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
वज्रपात / गरज चमक के साथ बौछारे –
अधिकांश स्थानों रीवा शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर व चंबल पर
संभागों के जिलों में व नीमच, मंदसौर जिलों में ।
अनेक स्थानों पर
इंदौर संभाग के जिलों में व उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास व आगर जिलों में ।
भारी से अति भारी वर्षा और वज्रपात (64.5 mm-204.4 mm) –
कहीं कहीं सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, शिवपुरी व श्योपुरकला जिलों में।
भारी वर्षा और वज्रपात (64.5मिमी-115.5मिमी) –
कहीं कहीं .
छिंदवाडा, जबलपुर, विदिशा, गुना व रायसेन जिलों में । (पिछले 24 घंटो में हुई भारी वर्षा की सतत्ता में ।
भारी वर्षा और वज्रपात (64.5mm-115.5 mm) –
कहीं कहीं
मुरैना, नीमच, अशोकनगर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर व सतना जिलों में ।