scn news indiaबैतूल

पुलिस की छवि खराब करने को लगा है एस, आई, बुंदेला यूपी के युवक ने लगाए रिश्वत लेने के आरोप

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल -कोतवाली थाना क्षेत्र का ताजा मामला सामने आया जहाँ फरियादी कासिम खान,के द्वारा थाने में बताया गया उसकी गाड़ी यूपी से चोरी हो गई थी जिसकी जानकारी उसे अपने किसी परिचित ने दी कि उसकी गाड़ी बैतूल में देखी गई है जिसकी जानकारी लगती है फरियादी युवक यूपी से बैतूल आया जहाँ बैतूल कोतवाली में भोपाल से स्थानांतरण होकर आए एस आई बुंदेला द्वारा फरियादी कासिम खान से 5000 रुपये नगद ले लिए और 5000 रुपयों की और मांग कर रहे है यह आरोप फरियादी कासिम ने लगाए है फरियादी का कहना है कि संपूर्ण दस्तावेज कंप्लीट होने के बाद भी बैतूल पुलिस के द्वारा पैसे मांगे गए और मांगे जा रहे हैं हम हजारों किलोमीटर से यहां अपनी गाड़ी लेने आए और हमें इस तरह से परेशान किया जा रहा है । इस मामले से जिले की और प्रदेश की छवि को खराब करने में कोतवाली पुलिस के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है यह घोर निंदनीय है।

कासिम खान द्वारा गाड़ी की चोरी की
सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं उत्तर प्रदेश को आवेदन के द्वारा 20-4 -2023 को दी गई थी । जिसके बाद जिसके बाद कासिम खान को जानकारी प्राप्त हुई मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में उसकी अपाचे गाड़ी क्रमांक यूपी 24 AM 3058 हमलापुर बैतूल शहर में देखी गई है । जिसकी जानकारी बैतूल शहर में यूपी क्षेत्र के कार्य करने वाले युवकों द्वारा गाड़ी मालिक को दी गई ।

तीन-चार दिन पहले यह बैतूल शहर में आए उसके उपरांत गाड़ी मालिक द्वारा स्वयं हमलापुर चौक के आसपास से गाड़ी कोतवाली क्षेत्र के एसआई बुंदेला द्वारा गाड़ी जप्त कराई गई जब गाड़ी छुड़ाने की बात की गई तो एसआई बुंदेला द्वारा ₹10000 की मांग की जैसा कि कासिम ने कहा कि मेरे पास ₹10000 नहीं है और वहां नगद उन्हें ₹5000 दिए उसके बाद पिछले 4 से 5 दिन से मैं लगातार परेशान हो रहा हूं प्रताड़ित हो रहा हूं मेरे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं है ना ही मुझे किसी प्रकार का पुलिस द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है ।
बता दे कासिम द्वारा बताया गया एसआई बुंदेला द्वारा बताया गया कि टीआई अजय सोनी द्वारा ही आपकी गाड़ी छोड़ी जाएगी। इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ने एस, आई,बुंदेला को फोन लगाया और उनसे अपना पक्ष रखने का कहा तो उनके द्वारा उल्टा मीडिया कर्मी पर यह आरोप लगाया कि वही उन पर झूठा आरोप लगा रहे और आगे बात करना मुनासिब नहीं समझ कर फोन काट दिया जिसकी शिकायत मीडिया कर्मी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को कर दी गई है।