एप का संचालन करने वालों की धरपकड़ की जाए -मुख्यमंत्री चौहान
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल – राजधानी में लोन एप से कर्ज लेने के बाद किये जा रहे टार्चर से आहात परिवार के सामूहिक आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रदेश के मुखिया ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जनता को आनलाइन ऋण उपलब्ध कराने का प्रलोभन देने वालों पर नजर रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिस एप के माध्यम से यह अपराध होते हैं, उनका संचालन करने वालों की धरपकड़ की जाए। यदि स्थानीय लोग इनमें शामिल नहीं हैं और देश के अन्य स्थानों या विदेश से ऐसी अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा हो तो उन तक पहुंचने के लिए दल भी भेजे जाएं।
कर्ज देकर परेशान करने की शिकायतें पुलिस को मिलें तो उस पर त्वरित कार्यवाही करें। जागरूकता अभियान में विद्यालय और महाविद्यालयों में व्याख्यान भी होना चाहिए ताकि विद्यार्थी आनलाइन ऋण के प्रलोभन से बचें। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार, पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र उपस्थित थे।