नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की हड़ताल समाप्त काम पर लौटे
ब्यूरो रिपोर्ट
नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के तत्वाधान में चल रही 10 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर हड़ताल मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद समाप्त हो गई है। और नारस स्टाप काम पर लौट आये है।
बता दे की हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की थी । इसमें मुख्यमंत्री के ग्रेड पे 2 देने के आश्वासन के बाद स्टाफ नर्स ने काम पर लौटने की घोषणा की है। स्टाफ नर्स तर्पणा मिश्रा ने बताया कि वो काम पर लौट रही हैं। अभी वो हड़ताल के लिए बनाया सोशल मीडिया ग्रुप भी समाप्त कर रही हैं। इसके बाद नर्सों ने देर रात से वापस अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दीं। इधर सीएस डा.आरके श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को वो काम पर आती हैं, तो ज्वाइनिंग की व्यवस्थाएं बना ली जाएंगी।
गौरतलब है कि नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की हड़ताल से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है इसके बावजूद सरकार उनकी मांग को लेकर कोई सहमति अभी तक नहीं बना पाई थी। जिस के बाद नर्सिंग ऑफिसर यूनियन ने पुनः अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर दी थी।