scn news india

31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मौसम विभाग द्वारा  प्रदेश के लगभग 31 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमे विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी और सिवनी में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। वहीँ भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इंदौर-उज्जैन शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी 3 सिस्टम एक्टिव हैं। इस कारण अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि यह दौर आगे भी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से अगले 3 से 4 दिन तक तेज बारिश होने के आसार हैं।