scn news indiaबैतूल

अवैध रुप से संचालित बुचड़ खाने पर पुलिस ने छापा मार कारवाही

Scn news india

 विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल से है शहर से 10किलो मीटर की दूरी पर खेड़ली पंचायत के ग्राम रावण वाडी, में अवैध रुप से संचालित बुचड़ खाने पर पुलिस ने छापा मार कारवाही की  है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ मवेशी काटे जा रहे थे। जिसमे एक युवक  आमीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आमीन के बाकी साथी फरार बताये जा रहे  है। उक्त स्थान से गौवंश का मांस एवं अवशेष भी बरामद हुआ है।
सूत्र बताते है की यह क्रम पुरे जिले में संचलित है , पर पता नही क्यों कोई ज़िम्मेदार इस और कारवाही नहीं कर पाते। जिला गौ तस्करी का केंद्र बन चुका है, उक्त बूचड़खाने पर  विश्व हिंदू परिषद एवं  बजरंग दल के कार्यकताओं ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करवाई।

बता दे की इससे पूर्व भी शहर के बीच और सोना घाटी पर एक मकान में इसी तरह अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित हो रहा था।  जिस पर पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुए। भारी मात्रा में मवेशियों के अलावा कटर मशीन आदि जप्त की थी। जिसके बाद मकान का एक हिस्सा अवैध अतिक्रमण में पाए जाने पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था।