scn news indiaबैतूल

पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद यातायात पुलिस की,ताबड़तोड़ कार्रवाई

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद यातायात पुलिस की,ताबड़तोड़ कार्रवाई
एक दिन में यातायात पुलिस ने 125 वाहन चालकों के काटे चालान, 30 हजार 500 शमन शुल्क वसूल किया,,,,,,,,,,,,,

यातायात नियम का पालन ना करने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं, आज बैतूल यातायात पुलिस ने एक दिन में 110 चालान काटे हैं, जिसमें लगभग 30 हजार 500 शमन शुल्क वसूल किया है। पुलिस मुख्यालय के पीटीआरआई के द्वारा एक विशेष अभियान चलाने के लिए आदेश जारी किया है।
सड़क दुर्घटना के संबंध में एक याचिका में माननीय न्यायालय जबलपुर ने सुनवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय को निर्देश जारी किए जिसके बाद 2 माह के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बैतूल,यातायात टीआई सरविंद धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को शहर के कारगिल चौक अंबेडकर चौक पर वाहनों की सघन जांच की गई जिसमें कुल 110 चालान काटे गए हैं। नाबालिक, तीन सीट, सीट बेल्ट बड़ी गाड़ी, तेज गति, ब्लैक फ़िल्म, बिना नंबर वाहनों सहित अन्य यातायात नियम का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर पुलिस ने 30 हजार 500 जुर्माना वसूल किया है। यातायात पुलिस के द्वारा स्कूलों, कॉलेज एवं हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को यातायात नियम का पाठ भी पुलिस पढ़ा रही है। बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाएं जिसको लेकर पुलिस अब लोगों को समझाइश देती भी सड़कों पर दिख रही है। विशेष अभियान 7 जुलाई से 7 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसको लेकर जिले भर के हर थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है और यातायात नियम का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया जा रहा है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से अभियान को लेकर आदेश मिले हैं। हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के प्रति आमजन, वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं। अगर फिर भी वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं तो पुलिस चालानी कार्रवाई भी करेगी। लोगों को बैनर पेम्पलेट बांट कर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।