scn news indiaबैतूल

युवा एकजुट होकर करें पौधारोपण मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ने रोपे पौधे

Scn news india


विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च है। जल जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार है। सीएम रिसर्च एसोसिएट जिला कॉडिनेटर मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में प्राकृति के अंधाधुध दोहन को देखते हुए ग्राम हेटी में जनसेवा मित्र कन्हैया अमरूते ने गांव के युवाओं को प्राकृतिक के प्रति जागरूक कर अपने गांव में युवाओं के साथ मिल कर 50 से अधिक नीम के पौधे लगाए। सभी युवाओं ने मिलकर इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर शैलेंद्र लिल्होरे और धनराज साहू ने बताया कि गांव के युवाओं ने मिलकर पौधारोपण की पहल शुरू की है यह बहुत ही सराहनीय है और इससे और लोगों को जागरूक होना चाहिए। मुकेश लिल्होरे ने कहा कि इस प्रकार सभी गांव के युवाओं को एकजुट होकर पौधारोपण कर उनकी देखरेख भी करनी चाहीए। इस तरह प्राकृतिक को और भी हरा-भरा बनाया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य मंत्री जनसेवा मित्र कन्हैया अमरूते एवं गांव के युवा प्रताप अमरुते, रामकिशोर अमरुते, निलेश,अमरुते सतीश लिल्होरे मुकेश लिल्होरे, देवेंद्र अमरुते, धर्मराज लिल्होरे, जितेंद्र लिल्होरे, दीपक साहू , जितेंद्र साहू, नितेश अमरुते, कृष्ण अमरुते, धर्मेंद्र साहू, संजू गीद, अजय अमरुते, सचिन सही, अलकेश आदि युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।