scn news indiaबैतूल

झल्लार थाने में पदस्थ एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
बैतूल। झल्लार थाना में पदस्थ एसआई के खिलाफ ग्राम पंचायत जामुती निवासी एक महिला ने मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। आवेदिका जैनी पति ईश्वन ने बताया कि अनावेदक एसआई झल्लार थाना में पदस्थ है। अनावेक द्वारा उनके ससुर रामसा को राजीनामा करने के लिए कहा गया। जातिसूचक गाली देकर मारपीट की। इसकी शिकायत उन्होंने विगत 29 मई को एसपी को आवेदन देकर की थी, लेकिन इस मामले में आज तक कार्यवाही नहीं की गई है। महिला ने एसपी से उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।