scn news indiaभोपाल

फिर लोन एप की साजिश का शिकार हुआ पूरा परिवार, मौत के आगोश में

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी भोपाल में फिर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।  जहाँ आनलाइन एप लोन कंपनी के टार्चर एवं कांटेंक्ट लिस्ट हैक कर परिवार की अश्लील फोटो वायरल कर देने सहित मानसिक प्रताड़ना से आहात एक युवक ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी आप बीती चार पेज के सुसाइट नोट के द्वारा बयां किया है। एवं अंतिम इच्छा में चारो का  एक साथ दाह संस्कार करने की बात लिखी है।
मामला शहर के रातीबड़ क्षेत्र की शिव विहार कालोनी का है। जहाँ 38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा ने 35 वर्षीय पत्नी रितु के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। इससे पहले उन्होंने अपने नौ और तीन वर्षीय बेटों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र ने अप्रैल में कोलंबिया की एक कंपनी www.csyonline.com में आनलाइन काम शुरू किया था। यह कंपनी टीआरपी बढ़ाने का काम करने का दावा करती है। काम शुरू करने के बाद कुछ दिन तक फायदे देने के बाद कंपनी ने भूपेंद्र को अधिक मुनाफा का लालच दिया और उनकी कमाई के रुपये सहित घर की पूरी पूंजी लगवा दी। वहीँ  एक एप के जरिये एग्रीमेंट करवाकर लोन भी दिलवा दिया। इसके बाद कथित कंपनी 17 लाख रुपए मांगने लगी। भूपेंद्र ने मना किया तो ठगों ने जो उनके मोबाइल फोन और लैपटाप से निजी वीडियो, फोटो हासिल कर लिए थे, वह उनके मोबाइल फोन में मौजूद कांटेक्टस को भेज दिए। जिससे वह आहात हो गया। शर्मिंदगी और सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से उसने घातक कदम उठा पहले परिवार सहित सेल्फी ली और फिर अपने नौ साल  और तीन साल के बेटों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। और खुद भी पत्नी के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से लोग स्तब्ध है।
उन्होंने सुसाइट नोट में अपनी अंतिम इच्छा लिखी है की -उनका पोस्टमार्टम भी ना किया जाए और चारों का अंतिम संस्कार एक साथ ही किया जाय।