तीसरे दिन भी जारी रही नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की हड़ताल, जिला अस्पताल से पैदल रैली निकाल पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी। नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के तत्वाधान में उनकी 10 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी हड़ताल कर प्रदर्शन जारी रखा गौरतलब है कि नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की हड़ताल से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है इसके बावजूद सरकार उनकी मांग को लेकर कोई सहमति अभी तक नहीं बना पाई है हड़ताल के तीसरे दिन नरसिंह ऑफिसर यूनियन के पदाधिकारी जिला अस्पताल में प्रदर्शन स्थल से पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिन प्रमुख मांगों को उठाया गया है उनमें नाइट अलाउंस में बढ़ोतरी करने समयमान वेतन पदोन्नति सहित अन्य मांगे शामिल है प्रदर्शनकारी नर्सिंग स्टाफ को अन्य राजनीतिक दलों का संरक्षण भी मिल रहा है।