scn news indiaकटनी

चाकू मार हत्या व डकैती के मामले बड़ा अपडेट -6 घरों पर बुलडोजर चला

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र नई बस्ती आधारकाप में डेयरी संचालक मनीष शर्मा के साथ हुई हत्या व डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस व प्रशाशन द्वारा 6 घरों मे बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई मामले में आरोपी के घर के उन हिस्सों को जमींदोज कर दिया गया जो अवैध थे। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

कोतवाली पुलिस ने चार जुलाई की रात को शेयर ब्रोकर और डेयरी व्यापारी मनीष शर्मा के घर में घुसकर हत्या कर डकैती का अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दस तोला सोना बरामद किया था। दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया था कि मनीष शर्मा के घर में घुसकर डकैती और चाकुओं से हमला करने वाले छह आरोपियों में से पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

राहुल जाखड़ मुख्य कार्यपालन यंत्री नगर निगम।

एक तलाश जारी है। एसपी ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी निषाद गैग के हिस्सा हैं। 20 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को पकड़ लिया था और बाकी चार बदमाशों को सात जुलाई को यूपी के चित्रकूट से हिरासत पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से रवि और आशीष निषाद ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं, वारदात में कुलदीप, सहिल और सचिन शामिल रहे। इन सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच की है। डकैती में गए 25 तोले सोने में से दस तोला ही जब्त किया गया है। अभी एक आरोपी को पकड़ने के कोशिश जारी है। वही आज सभी आरोपियों के अवैध बने मकानों पर बुल्डोजर चलवा दिया इस दौरान नगर निगम के अधिकारियो से समेत जिले की सभी थाने की पुलिस बल और जिला प्रशासन के एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे थे।