scn news indiaभोपाल

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बुधवार को घोषित परिणामों में कुल 13 हजार 601 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। ओबीसी आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में लंबित होने के कारण रिजल्ट दो पार्ट यानी 87-13 के फॉर्मूले के तहत ही घोषित किया गया है।

मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के 20 गुना (बाकी समान अंक वाले) अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। 87 प्रतिशत फॉर्मूले के 405 पदों के लिए कुल 10 हजार 351 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि 13 फीसदी फॉर्मूले के 52 पदों के लिए 3 हजार 250 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस रिजल्ट में मुख्य भाग यानी 87 प्रतिशत पदों का कटऑफ 160 मार्क्स और दूसरे भाग यानी 13 प्रतिशत पदों के लिए कटऑफ 152 अंक रहा।

दरअसल, पीएससी की यह परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी। प्रदेशभर के सभी जिलों में आयोजित परीक्षा में कुल 457 पदों के लिए 1 लाख 88 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ओबीसी आरक्षण विवाद कोर्ट में होने के कारण पीएससी ने ओबीसी के कुल 110 पद(27 फीसदी आरक्षण मानकर) रखें हैं।

इनमें 14 प्रतिशत पार्ट में 58 पद हैं और 13 प्रतिशत पार्ट में 52 पद हैं। अगर कोर्ट के फैसले में बढ़ा हुआ ओबीसी आरक्षण लागू होता है तो कुल 110 पद रहेंगे। अगर पहले से लागू 15 फीसदी ही आरक्षण मान्य हुआ तो कुल 58 पद ओबीसी कैटेगिरी में रहेंगे।