scn news indiaभोपाल

डी बी मॉल के सामने स्थित 5130 वर्गमीटर भूमि विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर भोपाल द्वारा विज्ञप्ति में बताया गया है कि म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. भोपाल (म.प्र.रा.परि.प्र.क.लि.), द्वारा राजस्व विभाग की एम.पी. नगर, डी. बी. मॉल के सामने, प्लॉट नं. B भूमि परिसम्पत्ति जिसका क्षेत्रफल 5130 वर्गमीटर है, के विक्रय का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. भोपाल (म. प्र. रा. परि. प्र. क.लि.) द्वारा दिनांक 19 जून 2023 को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 निर्धारित है।

शासन द्वारा सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य रु. 70.79 करोड़ निर्धारित किया गया है । निविदा हेतु आवेदन एम.पी. ई-टेण्डर (www.mptenders.gov.in) पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए श्री अर्पित पटेल, सहायक प्रबंधक (निविदा), म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. (मोबाईल नं. 8770289015) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।