scn news india

उत्तरकाशी भू-स्खलन में म.प्र. के 3 लोगों की मृत्यु, 7 घायल, 19 सुरक्षित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखण्ड के गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की तरफ लौटते समय भू-स्खलन में वाहनों की चपेट में आ जाने से मध्यप्रदेश के भी यात्री दुर्घटना के शिकार हुए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है कि उत्तरकाशी भू-स्खलन दुर्घटना पर निरंतर पैनी नजर रखी गई। गृह विभाग उत्तराखण्ड और उत्तरकाशी के कलेक्टर से निरंतर सम्पर्क रखा गया। दुर्घटला में घायल 7 पीड़ितों और 19 यात्रियों को सुरक्षित रूप से देहरादून और हरिद्वार पहुँचाने की व्यवस्था की गई। एक घायल को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के यात्रीगण एमपी-13-बीए-1876 टवेरा, एचआर-55-एएन-0029 टेम्पो ट्रेवलर और यूके-17 टीए – 0771 स्विफ्ट कार में सवार होकर उत्तरकाशी में भू-स्खलन का शिकार हो गये थे। टेम्पो ट्रेवलर में सवार भोपाल निवासी श्रीमती पुष्पा चौहान, टवेरा में सवार देवास निवासी श्री अंशुल मंडलोई और श्री योगेन्द्र सोलंकी की दुखद मृत्यु हो गई। दुर्घटना में इन्दौर निवासी सान्निध्य दीपेश, भोपाल निवासी माही महेन्द्र चौहान, अमृता महेन्द्र चौहान, देवास निवासी अभिषेक सोलंकी, उमंग सोलंकी और अंशुल निगौत्री का जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार किया जा रहा है। टेम्पो ट्रेवलर में सवार भोपाल निवासी श्रीमती शोभा बंशीलाल को एम्स ऋषिकेश अस्पताल में रेफर किया गया है।