scn news indiaबैतूल

भारतीय खाद्य निगम ने स्कूली छात्रों की कार्यशाला आयोजित कर दिया प्रशिक्षण

Scn news india

विशाल भौरासे की रीपोर्ट 

बैतूल। भारतीय खाद्य निगम भोपाल के प्रबंधक लोकेश ब्रहमभट्ट के आदेशानुसार आज दिनांक 11.7.23 को भारतीय खाद्य निगम बैतूल में स्कूली बच्चों के लिए शैक्षणिक सत्र एवं पत्रकार बंधुओं के लिए बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया । जिसमे डिपो प्रबंधक जी एन खराबे से प्राप्त जानकारी के अनुशार भारत सरकार की पारदर्शिता प्रक्रिया के अनुसार बच्चो को भारतीय खाद निगम से संबधित सारी कार्य प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न जानकारी दी गई जैसे की खाद्य निगम अनाज का विजरवेशन कैसे कराता है।

अनाज के स्टोक को कीड़ों से बचाने के लिए क्या क्या प्रयोग किए जाते है अनाज के मुल्योका निर्धारण किस परकार किया जाता है। ऐसे विभिन्न विषयों की जानकारी स्कूली छात्रों के समक्ष रखी गई। कार्यशाला समय सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की गई थी। जिसमे श्री विनायकम हायर सेकेंडरी स्कूल के 100 छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यशाला में डॉ दीपाली मरकाम ने एफसीआई में अनाज की गुणवत्ता विषय पर बच्चों को संपूर्ण जानकारी दी एवं
डिपो संबंधित जानकारी सुरेंद्र धोटे द्वारा बच्चो को प्रदाय कराई  गई ।