scn news indiaकटनी

विधायक संजय पाठक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार विधायक संजय पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वंदे मातरम और भारत माता की जय न बोलने वालों को पाकिस्तानी बता रहे हैं। मामला विजयराघवगढ़ विधानसभा का बताया गया, जहां खिरवा और घुनौर ग्राम के बीच महानदी पुल के भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे।=इस दौरान विधायक संजय पाठक ने पहले तो लोगों को मंच से सियापति रामचंद्र की जय बोलकर संबोधित किया। उसके बाद वंदे मातरम और भारत माता की जयकारे लगाए गए, लेकिन समाने से आवाज कम सुनाई देने पर विधायक पाठक ने भीड़ में बैठे एक शख़्स को पाकिस्तानी ही बता दिया। विधायक संजय पाठक के मुताबिक, जो व्यक्ति वंदे मातरम और भारत माता की जय नहीं बोलता वो पाकिस्तानी है।

वायरल वीडियो –

विधायक संजय पाठक देशी अंदाज में पीली टी-शर्ट वाले शख्स को कहते नजर आ रहे हैं कि जो कहें रे वंदे मातरम् क्यों नही कहता। जो वंदे मातरम और भारत माता की जय न बोले तो मैं जान जहियूं वा पाकिस्तानी से आइस है। विधायक संजय पाठक का ये 40 सेकेंड का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।

विधायक संजय पाठक