हाथ नाले में अचानक लाल हुआ पानी बना कौतुहल का विषय – पूरा पानी हुआ सुर्ख लाल
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- हाथी नाले में लालपानी की बाढ़, एक घण्टे से बह रहा लालपानी
क्षेत्रवासियों दहशत भी हैरत भी, आखिर कहा से आ रहा ये लाल पानी
बैतूल- हमेशा अतिक्रमण की वजह से सुर्खियों में रहने वाले शहर के हाथी नाले में पिछले कुछ घण्टो से लाल पानी बह रहा है। यह पानी कहाँ से आ रहा है यह कह पाना फिलहाल सम्भव नही है, लेकिन क्षेत्रवासियों में लाल पानी को देख दहशत और डर के साथ हैरत भी है।
बारिश के पहले ही नगरपालिका ने हाथी नाले की सफाई करवाई है। पिछले कुछ दिनों में जिले में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है वही रात से ही बारिश लगातार हो रही है। ऐसे में हाथी नाले में वेग के साथ बह रहा पानी कई सवाल पैदा कर रहा है। गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित हाथी नाले से लगातार लाल पानी बहने की जानकारी देते हुए व्यवसायी चंद्रप्रकाश भाटिया ने बताया कि वह करीब एक घण्टे से इस पानी को बहता देख रहे हैं। यह पानी कहाँ से आ रहा है या बारिश के पानी मे लाल रंग कैसे और कहा मिल रहा है यह जांच का विषय है।