scn news india

सावन के प्रथम सोमवार में प्राचीन महादेव मंदिर मनुनिया में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की ताल तहसील अंतर्गत आने वाला अति प्राचीन महादेव मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ लगी दिखाई दी।लोग दूर दूर से जल व कावड लेके बाबा महादेव के दर्शन के लिए आए, साथ ही प्रशासन के लोग भी मंदिर में सेवा देते नजर आए। मंदिर पुजारी श्री कैलाश जी शर्मा ने बताया कि महादेव की अपरंपार लीला देखी गई हे। यहां जहरीले जानवर के काटने पर तुरंत ठीक हो जाता है।लोगो ओर पुजारी जी के अनुसार बताया गया की महादेव ने कई चमत्कार भी दिखाए,और प्रति वर्ष महाशिव रात्रि पर भव्य मेला भी लगता है।और हजारों की तादात में श्रद्धालु दर्शन को आते है।मंदिर अध्यक्ष पुस्पेंद्र पाटीदार जी, थान सिंह जी तंवर,दारा सिंह जी,मांगीलाल जी शर्मा,प्रकाश पाटीदार जी उपस्थित थे।