scn news indiaकटनी

10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्युरो 

कटनी ॥ नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर जिले की 200 सौ से ज्यादा CSC, PSC और जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती है। इस दौरान जिला अस्पताल की सेवाएं प्रभावित होगी।

जिला अस्पताल मे नर्सिंग स्टाफ नें नारे बाजी करते हुए रैली निकाली और मुख्य गेट के बाहर नर्सिंग स्टाफ ने जमा होकर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि उनकी 10 सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई इसलिए मजबूरन उन्हें काम बंद कर हड़ताल पर जाना पड़ा। इस संबंद्ध मे नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष दीपारानी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि

स्टाफ नर्स द्वारा प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता देने की मांग के साथ ही वेतन वृद्धि और पदोन्नति का भी लाभ देने मांग की है। इसके अलावा, अन्य राज्यों की तरह नर्सिंग ऑफिसर को ग्रेड-2  सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपेंड 3000 से 8000 तक करने की मांग की गई है। वहीं, नर्सिंग ऑफिसर को वेतनवृद्धि का लाभ देने की मांग सरकार से की है। सालों से लंबित मांगों को लेकर सरकारी अस्पतालों के नर्सिंग ऑफिसर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.।