घर के सामने खड़ी तीन मोटरसाइकल सहित एक कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
रंकज शुक्ला की रिपोर्ट
छतरपुर के ग्राम पीरा में श्री कुंजबिहारी चौबे जी के घर के सामने खड़ी तीन मोटरसाइकल सहित एक चार पहिया वाहन में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिसमे। तीन बाइक बुरी तरह से जल गई। एवं कार बच गई। जिसमे थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। बता दे की आए दिन बदमाश लोगों में दहशत फैलाने ऐसी घटना घटनाओ को अंजाम दे रहे है। लेकिन ठोस कारवाही न यही होने से बदमाशों केहौसले बुलंद है। फिलहाल आग किसने लगाईं ये अज्ञात है।