आज सावन का प्रथम सोमवार – भगवान शंकर का जलाभिषेक रुद्राभिषेक
आप सभी शिव भक्तों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज सावन का प्रथम सोमवार है और ऐसे ही सावन में अबकी बार आठ सोमवार पड़ने वाले हैं जिसमें आप सभी शैव्य भक्त व्रत रखकर भगवान शंकर का जलाभिषेक रुद्राभिषेक इत्यादि करके भोलेनाथ की कृपा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं
जिन कन्याओं के विवाह में बाधा आ रही हैं वह भगवान शंकर के सोमवार के इस व्रत को करके मनोवांछित वर प्राप्त कर सकती है व्रत में ध्यान रखे किसी भी प्रकार का नमक का प्रयोग नही करना है
धन्यवाद
नोट- गुरुजी से रुद्राभिषेक कराने के लिए समय पहले से सुरक्षित कर लेवे
बड़ी समस्या सरल समाधान
हमारा लक्ष्य आपका खुशहाल जीवन
समय बीतता गया विश्वास बढ़ता गया
भागवताचार्य
आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय
संस्थापक/अध्यक्ष
1.नारायण बाल विद्या मंदिर
2.श्रीमद् भगवद् फाउंडेशन(रजिo)
3.ज्योतिष सेवा केंद्र लखनऊ
संपर्क सूत्र-
09455715061,08896344970