वार्षिक सरपंच सम्मेलनआयोजित , दसों ब्लॉक की 556 ग्राम पंचायतों के सरपंच हुए शामिल
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल जिला सरपंच संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा के आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष महेश रावत की अध्यक्षता में जिले के सूर्यवंशी डोलेवार कुनबी समाज के मंगल भवन बडोरा में वार्षिक सरपंच सम्मेलनआयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले के दसो ब्लॉक के सरपंच एवं पंचायतों के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । सम्मेलन में दसों ब्लॉकों से आए सरपंचों ने अपने सरपंच पद के 1 वर्ष के अनुभव को सदन के समक्ष रखा। सरपंच संगठन के कोषाध्यक्ष तुलसीराम (ओम) पारधे से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले दसों ब्लॉक की 556 ग्राम पंचायतों विकास कार्यों को लेकरसरपंचोंने अपनी अपनी विभिन्न शिकायत,सुझाव सहित विकाश कार्यों में आने वाली दिक्कते सदन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए
श्री पारधे ने बताया जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा ने भी हमें पंचायतों के विकास कार्यों के लिए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं पंचायतों संबंधित विभिन्न विषयों पर सरपंचों को मार्गदर्शन भी दिया। जिला अध्यक्ष महेश रावत के अनुसार सरपंच संगठन ग्राम पंचायतों के स्वर्णिम विकास को लेकर बनाया गया संगठन है। ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा बनाया गया यह संगठन आने वाले समय में जिला बैतूल के दसों ब्लॉक की प्रत्येक पंचायतों की दिशा और दशा बदलने का प्रयास करेगा। सम्मेलन में उपस्थित सभी सरपंचों का समिति के अध्यक्ष महेश रावत ने आभार व्यक्त किया।
साथ ही सम्मेलन में सामाजिक समरसता की दृष्टि से दसों ब्लॉकों से आए हुए सरपंचों ने एक साथ भोजन किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सहनवती कावड़े घोड़ाडोंगरी, यशवंत धुर्वे शाहापुर, सुखराम उईके आमला , जितेंद्र उईके आठनेर कपिल ढागे , राजेंद्र यादव बरशाली, किरण परधे, मीनाक्षी ठाकरे, पुष्पा झरबड़े, आनंद राव टुडे पोटफोड़े,। सहित बड़ी संख्या में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।