पूर्व आईएएस अधिकारी निर्मला बुच का निधन
पूर्व आईएएस अधिकारी निर्मला बुच का रविवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थीं और बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वह 1960 बैच की आईएएस अधिकारी थीं और 1990 से 1992 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की सरकार में मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव रहीं। उनके पति स्व महेश नीलकंठ बुच भी मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस थे, जिन्होंने प्रशासनिक क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। सोमवार को भोपाल में निर्मला बुच का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती निर्मला बुच के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रीमती बुच ने कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक दक्षता से कार्य करते हुए पहचान बनाई। सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती बुच की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।