सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट के ठेका श्रमिकों की बड़ी बैठक हुई संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
- सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट के ठेका श्रमिकों की बड़ी बैठक हुई संपन्न
- ठेका श्रमिकों को प्लांट में संविदा पर रखने का लिया गया निर्णय
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के नेतृत्व में सारणी के राम मंदिर परिसर में शनिवार दोपहर 2:00 बजे सतपुड़ा प्लांट के सभी क्षेत्रों में कार्यरत ठेका श्रमिकों की बैठक संपन्न हुई
बैठक में चर्चा के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटरो ने बताया कि वह बहुत कार्य करते हैं मगर उसके अनुरूप उनको वेतनमान नहीं मिलता
ठीक है ऐसा ही प्लांट में ठेके पर लगे वाहन के चालको ने भी बताया कि उनके अकाउंट में 12000 डालकर 6000 वापस ले लिए जाते हैं इस तरह उनका शोषण किया जा रहा है
chp4 में लोकनाथ कंपनी में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने तो बताया कि उनसे स्किल्ड कैटेगरी का काम करवा कर अनस्किल्ड का पेमेंट दिया जाता है एवं वहां कार्यरत डोजर ऑपरेटरों को भी बहुत कम पेमेंट दिया जाता है
उक्त कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि इस विषय को लेकर कई बार मुख्य अभियंता एवं जिला श्रम अधिकारी को बताया गया मगर जिला श्रम अधिकारी ने आज तक कभी मजदूरों के शोषण की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही जिला श्रम अधिकारी मजदूरों की समस्या के निदान के लिए सारणी आते हैं जिला श्रम अधिकारी के खिलाफ भी मोर्चा खोलने की तैयारी की गई
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सतपुड़ा प्लांट में जिन ठेका श्रमिकों को 3 वर्षों से अधिक समय हो गया है उन्हें संविदा पर रखा जाए और इस विषय को लेकर आने वाले शनिवार को दोपहर 2:00 बजे राम मंदिर परिसर में पुन बैठक आयोजित की जाएगी
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर, सुनील भारद्वाज, सुनील सेंडे, रामप्रसाद मानकर, शिव शंकर साहू, भोजराज, नरेंद्र मालवीय,अजय राजपूत, महेंद्र ठाकुर, शिव हतिया, चंद्रप्रकाश दामले, मनोज डेहरिया एवं महिला कंप्यूटर ऑपरेटर सहित बड़ी संख्या में सतपुड़ा प्लांट के ठेका श्रमिक उपस्थित रहे