नगर रक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ रात्रि में लगातार कर रहे गस्त
विशाल भौरासे की रीपोर्ट
बैतूल । विगत दिनों पूर्व गंज के प्रेमी किराना स्टोर में हुई चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए। जिले के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल जी द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए थे कि चोरों पर शिकंजा कसने पुलिस के साथ नगर रक्षा समिति के सदस्यों को भी सक्रिय किया जाए एवं रात्रि में उनकी भी गश्त ड्यूटी लगाई जाए जिससे लगातार शहर में हो रही चोरियों पर शिकंजा कसा जा सके।
इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी जी के निर्देशानुसार गंज टीआई एबी मसकोले जी ने नगर रक्षा समिति जिला प्रमुख नईम मामू को नगर रक्षा समिति सदस्यों को रात्रि गश्त ड्यूटी के लिए अवगत कराया तो घटना के बाद से लगातार नगर रक्षा समिति के सदस्य रात्रि में गस्त ड्यूटी कर पुलिस की भरपूर सहायता कर रहे हैं। नगर रक्षा समिति के जिला प्रमुख नईम मामू से मिली जानकारी एवं टीआई साहब के बताने के अनुसार गंज क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात नगर रक्षा समिति के सदस्यों को मानदेय देने की घोषणा भी किए हैं ।
बेतूल के गंज क्षेत्र में लगातार समिति के सदस्य पुलिस के साथ गश्त रात्रि 12:00 से सुबह 5:00 तक कर रहे हैं। समिति के सदस्य रात्रि में आने जाने वाले राहगीरों को रोका टोकी एवं पूछताछ करते हैं। जिसके कारण चोरी की नियत से शहर में घूम रहे चोरों में पुलिस का भय बना रहे और इस प्रकार की घटनाएं ना हो ।
वहीं रात्रि गश्त कर रहे नगर रक्षा समिति के सदस्यों का निरीक्षण करने गंज थाना क्षेत्र के टीआई एबी मसकोले भी देर रात तक पाइंटों पर हर दिन दौरा करते हैं।