scn news indiaबैतूल

यातायात नियमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया

Scn news india

विशाल भौरासे की रीपोर्ट
बैतूल। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूटी प्रदान की जाने वाली योजना के अन्तर्गत विकासखंड बैतूल के स्कूलो में 12वीं बोर्ड में उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिन्हें शासन की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर आरटीओ कार्यालय बैतूल से थाना प्रभारी सविद्र धुर्वे के साथ गजेंद्र केन एवं अक्षय राने ने प्रशिक्षण प्रदान दिया। जिसमें विद्यार्थियों को यातायात संबंधित नियमों से अवगत कराया गया और दुर्घटना के होने के कारणों एवं उसके बचाव के तरीके बताये गए। दुर्घटना से बचने के लिए हैलमेट की आवश्यकता बताई गई एवं हैलमेट पहनने की सलाह दी गई। यातायात के विभिन्न चिन्हो को यातायात रथ में प्रदर्शित कर विद्यार्थियों को दिखाया और सिग्नलों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ई-स्कूटी पात्र विद्यार्थियों हेतु लर्निंग लाइसेन्स भी बनाए गए। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेन्स बनाने के लिए सारथी एप डाउनलोड करना भी बताया गया। जिससे कि लर्निंग लाइसेन्स आसानी से बनाये जा सके। इसके साथ ही संस्था के विद्यार्थियों को भी यातायात के नियमों की महत्पूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य वीके जैसवाल एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।