सेंट्रल बैंक के सामने लग रहा जाम, जनता परेशान
ब्यूरो रिपोर्ट
मुलताई के सेंट्रल बैंक के सामने रोजाना जाम की स्थिति बन रही है।बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहीं ग्राहकों को भी बैंक में रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मामले को लेकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही है। बैंक के कुछ ग्राहकों का कहना है कि बैंक मैनेजर द्वारा ग्राहकों से ठीक तरह से व्यवहार नहीं किया जा रहा है एवं छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान किया जाता है। उनका बैंक में सालों से खाता है लेकिन इसके बाद भी उन्हें बैंक में सम्मान नहीं दिया जा रहा है एवं पार्किंग के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है
बैंक के पास पार्किंग नहीं होने से आम लोग भी परेशान हो रहे हैं,तथा आस पास के दुकानदार भी परेशान है क्योंकि इस मार्ग पर रोजाना जाम लग रहा है।लोगों ने बताया कि कि बैंक के ग्राहक रोड तक वाहन खड़े कर देते हैं,जिससे कि जाम लग जा रहा है इस मामले में लोगों ने पुलिस से भी कार्रवाई की मांग की है।