scn news indiaबैतूल

जिला सरपंच संगठन करेगा वार्षिक महासम्मेलन आयोजित

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • जिला सरपंच संगठन करेगा वार्षिक महासम्मेलन आयोजित 
  • ग्राम पंचायतों के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर होगा गहन मंथन….

बैतूल । जिला सरपंच संगठन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले वार्षिक महासम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है! सरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष महेश कुमार रावत( एडवोकेट) एवं जनपद पंचायत बैतूल के सरपंच संगठन के कोषाध्यक्ष तुलसीराम ( ओम ) पारधे मंडई बुजुर्ग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरपंचों का महासम्मेलन दिनांक 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को स्थान- सूर्यवंशी ढोले वार कुनबी समाज मंगल भवन बडोरा में आयोजित किया जायगा जिसमें बैतूल जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को जिला सरपंच संगठन एवं ब्लॉक सरपंच अध्यक्ष के द्वारा जिले के दसों ब्लॉकों में सूचना दे दी गई है जिले में कुल 556 ग्राम पंचायतें हैं और सभी ग्राम पंचायतों से सरपंचों के साथ पंचायतों के अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही पंचायतों के विकास के तमाम मुद्दों सहित रुके हुए कार्यों पर चर्चा होगी!!