scn news indiaकटनी

आकाशीय बिजली गिरने से दो दर्जन से अधिक मजदूर झुलसे, पहुंचे अस्पताल

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

विजयराघवगढ़ के ग्राम भैंसवाही में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में काम करने गए थे श्रमिक
प्रदेश टुडे संवाददाता, विजयराघवगढ़। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो दर्जन से अधिक मजदूर झुलस गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी श्रमिकों को सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ भेजा गया जहां उन्हें उपचार सुविधा मुहैया कराई गई। डाॅक्टर धनेश्वरी राज सिंह ने बताया कि सभी की हालत में सुधार है। जानकारी अनुसार ग्राम भैंसवाही निवासी कौशिल्या चैधरी, कोशा बाई कोरी, फूल बाई चौधरी , प्रेमिया चौधरी , फूल बाई कोरी, छोटी बाई चौधरी , गौरी बाई कोरी, सज्जो बाई चौधरी , राजकुमारी बर्मन, लक्ष्मी चौधरी , फूल बाई साहू, रामकली चैधरी, उज्जी बाई चौधरी , छुहरिया चौधरी , रामबाई चौधरी , अघनिया चौधरी , कुटी बाई चौधरी , बसंती चौधरी , लीला चौधरी , उषा चौधरी , कल्लू बाई चौधरी , भूपेंद्र चौधरी , लल्ली साहू, जगमोहन सिंह बघेल, अर्चना आदि गांव मंे मनरेगा के तहत हो रहे तालाब निर्माण में काम करने गए थे।

जब सभी श्रमिक काम कर रहे थे तभी बूंदाबांदी होने लगी। बारिस से बचने के लिए सभी श्रमिक तिरपाल के नीचे छिप गए तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिस दौरान दो महिलाएं बेहोश हो गईं तो वहीं बाकी महिला श्रमिक भी झुलस गईं। सूचना भूपेंद्र चैधरी द्वारा दिए जाने पर सरपंच मल्ला आदिवासी, उपसरपंच पिं्रसू सिंह, मानिंद्र सिंह बघेल, रामजी द्विवेदी, बिहारीलाल कुशवाहा, राजें्रद्र साहू, कमलेश साहू, आनंद द्विवेदी, कंछेदी कोटवार, रज्जू साहू, रमेश साहू, विमल आदिवासी आदि घटना स्थल पर पहुंचे और निजी वाहनों से सभी को सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो दर्जन से अधिक श्रमिक झुलसे हैं जिनका स्वास्थ्य उपचार मिलने के बाद बेहतर बताया जा रहा है।