scn news indiaकटनी

कोल कारपोरेशन के मालिक के कार्यालय और घर पर एक साथ छापामार कार्रवाई

Scn news india

 सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी में आयुष कोल कारपोरेशन के मालिक बृजेश मिश्रा के कार्यालय और घर पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई । स्टेट जीएसटी की टीम के 12 सदस्यों ने इस कार्यवाही में हिस्सा लिया । जिसमें से 2 सदस्य कटनी स्टेट जीएसटी टीम से शामिल थे । स्टेट जीएसटी टीम के मुताबिक इंटेलिजेंस से उन्हें खबर मिल रही थी कि आयुष कोल कारपोरेशन के खातों में हेराफेरी की गई है ।

जिससे जीएसटी चोरी होने की संभावना है , इसी बात को लेकर स्टेट जीएसटी टीम के कमिश्नर ने एक टीम बनाई जिसमें जबलपुर डिविजन और कटनी कार्यालय की टीम ने एक साथ बृजेश मिश्रा के घर और कार्यालय पर जांच शुरू कर दी है। अब जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि दरअसल मामला क्या है। बहरहाल पूरी टीम ब्रजेश मिश्रा के दफ्तर और घर पर कागजात खंगाले में जुटी हुई है-

रविन्द्र कुमार श्रोटीया- स्टेट जीएसटी टीम हेड