कोल कारपोरेशन के मालिक के कार्यालय और घर पर एक साथ छापामार कार्रवाई
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी में आयुष कोल कारपोरेशन के मालिक बृजेश मिश्रा के कार्यालय और घर पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई । स्टेट जीएसटी की टीम के 12 सदस्यों ने इस कार्यवाही में हिस्सा लिया । जिसमें से 2 सदस्य कटनी स्टेट जीएसटी टीम से शामिल थे । स्टेट जीएसटी टीम के मुताबिक इंटेलिजेंस से उन्हें खबर मिल रही थी कि आयुष कोल कारपोरेशन के खातों में हेराफेरी की गई है ।
जिससे जीएसटी चोरी होने की संभावना है , इसी बात को लेकर स्टेट जीएसटी टीम के कमिश्नर ने एक टीम बनाई जिसमें जबलपुर डिविजन और कटनी कार्यालय की टीम ने एक साथ बृजेश मिश्रा के घर और कार्यालय पर जांच शुरू कर दी है। अब जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि दरअसल मामला क्या है। बहरहाल पूरी टीम ब्रजेश मिश्रा के दफ्तर और घर पर कागजात खंगाले में जुटी हुई है-
रविन्द्र कुमार श्रोटीया- स्टेट जीएसटी टीम हेड