सेवा – संवाद एवं विवाद निपटान अभियान – राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- सांईखेड़ा के मंगल भवन में संयुक्त चौपाल आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुलझाने के उद्देश्य से जिले में प्रारंभ किए गए सेवा – संवाद एवं विवाद निपटान अभियान के तहत गुरुवार को जिले के मुलताई तहसील के ग्राम सांईखेड़ा में संयुक्त चौपालें आयोजित की गई। चौपाल स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ता व राजस्व प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। सांईखेड़ा में आयोजित संयुक्त चौपाल में राजस्व विभाग से संबंधित 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया। ग्राम चौपाल में बटवारा व नामांतरण का आदेश जारी कर किसानों को आदेश की प्रतियां भी वितरित की गई। चौपाल में एसडीओपी सृष्टि भार्गव तहसीलदार गोवर्धन पाठे थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया एवं ग्राम पंचायत सांईखेड़ा के सरपंच हेमराज गावंडे उपसरपंच दिगम्बर बिसंद्रे जनपद सदस्य लोकेश साहू धनराज पिंजारे ने मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।