scn news indiaबैतूल

हिरण के बच्चे को हंड्रेड डायल ने पहुंचाया वन विभाग

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर।

 

बैतूल जिले के मुलताई से ग्राम महतपुर में एक के खेत में नवजात हिरण का बच्चा दिखाई दिया।

जिसकी सूचना किसान लक्की पाल ने पुलिस को दी, सूचना पर हंड्रेड डायल ने नवजात हिरण के बच्चे को लेकर आई,और वन विभाग के हवाले कर दिया।

रेंजर नितिन पवार ने बताया कि हिरण का बच्चा कुछ ही दिनों का है जो अपनी मां से बिछड़ गया था वन विभाग द्वारा हिरण के बच्चे को डॉक्टर से जांच कराकर पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा।