शनि मंदिर के सामने खुली शराब दुकान का हिंदू संगठनों ने विरोध किया
निमेष द्विवेदी नर्मदापुरम
इटारसी – वार्ड नंबर 7 में स्थापित प्राचीन शनि मंदिर में संचालित समिति द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के हिंदू धार्मिक संगठन हिंदू महासभा एवं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ मोहल्ले के गणमान्य नागरिक शामिल थे । बैठक का मुख्य मुद्दा शनि मंदिर के सामने शराब की दुकान को खोलने का था जो कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा शराब दुकान के संदर्भ में बनाए गए नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन प्रतीत होता है। साथ ही उस स्थान के 100 मीटर के दायरे में शासकीय कन्या स्कूल भी दुकान के पीछे आता है। शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने बताया कि शराब दुकान हटाने हेतु एसडीएम एवं स्थानीय विधायक को पूर्व में आवेदन दिया है लेकिन आज दिनांक तक दुकान बंद करने या स्थानांतरित करने संबंधी कोई भी कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है । वार्ड वासी विक्रम सोनी ने बताया कि शराब की दुकान होने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं दुकान से शराब लेकर मंदिर के सामने से कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए निकलता है जिसका उन्हें विरोध है । अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ है इस तरह के कृत्य को सहन नहीं किया जा सकता हिंदू महासभा इसका विरोध करता है और उग्र आंदोलन की खुली चेतावनी देता है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा जो भी निर्णय लिए जाते हैं उसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सहभागिता रहेगी। इस बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जयसवाल, विनोद लोंगरे, दिलीप मैना हिंदू महासभा से संभागीय संगठन मंत्री डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला मंत्री भारत सिंह ठाकुर, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, आशीष प्रजापति नगर उपाध्यक्ष, नगर सह मंत्री प्रमोद शर्मा, नगर कार्यकारिणी मनोज भाट एवं विश्व हिंदू परिषद से जिला मंत्री प्रभात तिवारी, नगर मंत्री अनूप तिवारी, सह मंत्री चेतन राजपूत, सह संयोजक प्रिंस, राजकुमार मालवीय, मयंक भाट, सोनू राजोरिया उपस्थित रहे ।