खेत में जा रही महिला को बदमाशो ने घेरा, गाली ग्लोच कर मारपीट की
विशाल भौरासे की रीपोर्ट।
अपने ही खेत में जा रही महिला को बदमाशो ने प्लानिग बना कर घेरा गली ग्लोच कर शुरु कर दी मारपीट। दी जान से मारने की धमकी।
बैतूल जिला मुख्यालय से 10किलो मीटर दूर आठनेर रोड के पास ग्राम सुरगाव में खुद के खेत में खेतो की मेर से जा रही महिला पर गाव के ही असामाजिक तत्वों ने मारपीट एवम अभद्रता की महिला ने इसकी शिकायत बेतुलबाजार थाने में दर्ज कराई है महिला ने अपना नाम अंकिता पिता आनंदराव घोरसे निवासी ग्राम सुरगाव बताया । महिलाअंकिता के अनुशार जब वह अपने खेत में गई थी उस समय उसे सुनिल, देवेश, सायबु, गोलू ने रास्ते में घेर लिया और गली ग्लोच कर मारपीट करने लगे और कहने लगे की तू खेत में किससे पूछ घुसी तेरी इतनी हिम्मत हो गई ।
उसी बीच सुनील महिला अंकिता के पीछे सब्बल लेकर महिला को मारने आ गया । महीला के बाल पकड़ कर घसिटने लगा।यह देख महीला के पिता आनंदराव बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई और सुनिल ,गोलू ,देवेश बोलने लगे की आज इनको जान से मार कर खिस्सा ही खत्म कर देते है। उसी बीच सोनू और मनीषा आई और हाथ घुसे से महिला और उसके पिता को मारने लगे। विवाद इतना बड़ गया था की थामने का नाम ही नही ले रहा था ।जब महिला के परिजन को पता लगा और वे लोग बीच बचाव करने आए तब का कर विवाद थमा। महिला ने इसकी शिकायत थाने में कर बताया की उसको संदेह है की यह लोग उसके परिजन या महिला अंकिता को हानि पहुंचाने की नियत बना चूके हे। महीला ने आवेदन में यह भी लिखा है की कभी भी महिला या उसके परिजन के साथ कोई अनहोनी घटती है तो उसके जिम्मेदार यह चारो लोग रहेंगे।