scn news india

इन जिलों में भारी वर्षा एवं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे –

Scn news india

मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण  बुधवार 05 जुलाई 2023
जारी करने का समय: 13:00 IST

वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे –
अनेक स्थानों पर जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा उज्जैन, देवास रतलाम जिलो मे।
भोपाल एवं शहडोल सभागों के जिलों में तथा आगर, शाजापुर, मंदसौर नीमच जिलो मे।

कहीं कहीं ग्वालियर, सागर, रीवा व चंबल संभागों के जिलों में ।

भारी वर्षा एवं गरज चमक की संभावना (64.5mm-115.6mm ) – इंदौर संभाग के जिलो मे तथा उज्जैन, देवास, रतलाम, आगर मंदसौर, छिंदवाडा, बैतूल, सिवनी, अशोक नगर शिवपुरी, गुना, विदिशा, सागर जिलो में ।

गरज चमक की संभावना – शेष सभी जिलों में ।

चेतावनी (Warning) आगामी 24 घंटो के लिए दिनांक 06.07.2023 की प्रातः तक वैध