मरी मुर्गियां लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण महिलाएं
ब्यूरो मोहम्मद अफसर
खबर बैतूल जिले के मुलताई से थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हतनापुर के ग्राम डहरगाव निवासी ग्रामीण महिलाएं मरी मुर्गियां लेकर थाना मुलताई पहुंची,उन्होंने बताया कि गांव के कोटवार ने जहर देकर मुर्गियों को मार दिया।
ग्रामीण महिला जगवंती भलावी, सनोती उईके के अनुसार वो काम करने खेत पर गई थी,दोपहर में जब घर आई तो देखा कि उनकी मुर्गियां मर रही है।
जब मुर्गियों के मरने की जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि ग्राम कोटवार भीमराव बरोदे ने दाने में जहर डाला था,जिसके खाने से मुर्गियां मर गई।
थाना मुलताई में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की गई।