आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य को लेकर कटनी जिले में भी विरोध प्रदर्शन
सुनील यादव जिला ब्यूरो
सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य को लेकर कटनी जिले में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक में प्रदर्शन भाजपा नेता और भाजपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेसीबी लेकर पहुंचे जोरदार प्रदर्शन किया वही मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी छोड़ इतर बितर कर दिया।
कटनी जिले के युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन में जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जेसीबी लेकर कचहरी चौक पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली पुलिस, माधव नगर व कुठला पुलिस मौके पर मौजूद रही। साथ ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी तैनात की गई थी।
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता के घर में बुलडोजर चलाने की मांग की और प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया वही इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन से पानी की बौछार कराई गई। सीधी में हुई घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।