परिवार को चाकुओं से गोद डकैती मामले में अस्पताल में डेरी व्यवसाई ने दम तोडा
सुनील यादव जिला ब्यूरो
गत रात्रि तकरीबन 3 से 4 बजे के बीच आधार काप क्षेत्र निवासी डेयरी व्यवसाई मनीष शर्मा के घर अज्ञात हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर पूरे परिवार को चाकुओं से गोद डाला था। एक करोड़ से ऊपर की इस डकैती में परिवार के सभी सदस्य घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही डेयरी व्यवसाई मनीष शर्मा ने दम तोड़ दिया।
कटनी पहुंचे डीआईजी ने बताया की कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र आधार काप क्षेत्र निवासी मनीष शर्मा के लक्ष्मी निवास मकान में सुबह 3 से 4 बजे बीच अज्ञात हमलावर घुसे थे जिन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। डकैती में परिवार के सभी सदस्य घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही डेयरी व्यवसाई मनीष शर्मा ने दम तोड़ दिया। वही आरोपियों की पुलिस सघन तलाशी में जुट गई है।