आंगनवाड़ी की शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
रंकज शुक्ला की रिपोर्ट -मो, 6263403072
छतरपुर – आंगनवाड़ी में किस कदर भ्रष्टाचार होता है इस वीडियो में दिखाई देता है। मऊ मसानिया की आंगनबाड़ी कार्यकरता के द्धारा बताया गया की हमारे आंगनबाड़ी में शौचालय तो बनी है, लेकिन किसी काम की नही है, ना ही उसे उपयोग कर पाते है। इस प्रकार की यह शौचालय एक साल से तो ऐसी ही पड़ी है। कोई सुधार नही हो पा रहा उन्होंने सहायक सचिव प्रदीप सिंह ठाकुर से भी मौखिक रूप से कह चुकी है। सहायक सचिव द्धारा केवल आश्वासन भर दिया गया। बीजेपी राज में ऐसा ही भ्रष्टाचार होता है शिवराज मामा की योजना केवल नाम पर और कागजों पर नजर आ रही है जो आप लोग वीडियो के माध्यम से पता लगा सकते है।