बिग ब्रेकिंग : घर में घुसे अज्ञात लुटेरों ने सोना चांदी सहित नगदी लूटी, मालिक और बच्चो पर किया चाकुओं से वार
सुनील यादव जिला ब्यूरो
घर में घुसे अज्ञात लुटेरों ने सोना चांदी सहित नगदी लूटी, मालिक और बच्चो पर किया चाकुओं से वार। घायलों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल पर जारी, कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप इलाके का मामला। घटना की जानकारी पर पहुंची कटनी पुलिस, लाखों की लूट पर मामला दर्जकर तलाश की शुरू।