scn news indiaबैतूल

वांटेड टाइम्स अखबार के संपादक संदीप मानकर जी एवं अजास संगठन के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले का हुआ भव्य स्वागत

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी -एक दिवसीय सारनी दौरे पर पंहुचे वांटेड टाइम्स अखबार के संपादक संदीप मानकर, गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आयुष्मान मूलचंद नागले एवं अजास संगठन के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले का जय स्तम्भ चौक पर अंबेडकरी जनसेवा संगठन के युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर के द्वारा आमला- सारणी क्षेत्र में सामाजिक विषय पर व्यापक रूप से कार्य करने के लिए अपने समाज के वरिष्ठ गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आयुष्मान मूलचंद नागले जी,वांटेड टाइम्स अखबार के संपादक संदीप मानकर जी एवं अजास संगठन के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले जी से चर्चा की।
संघर्षों की तपिश में उगते सूरज की भाती निरंतर अपने समाज को प्रकाश रूपी ज्ञान से समृद्ध करने वाला अंबेडकरी जनसेवा संगठन आज मध्यप्रदेश में सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लड़कर अपने सामाजिक भाइयों को कुरूतियो के शिकार होने से निरंतर बचा रहा है।
अभी तो संघर्षों के कुछ पग ही चले हैं, सदियों से हमारे भाइयों को किसी ना किसी रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है उनकी सुनवाई ना कोई शासन करता है ना कोई प्रशासन। जो भी आया दलितों का बस शोषण किया। निचली और पिछड़ी जातियों ने हमेशा से उच्च शीर्ष पर बैठे लोगों का अत्याचार सहा है और कई वर्षों से निरंतर सहते आ रहा है। इन सभी सामाजिक दोषों का उन्मूलन हेतु सामाजिक सक्रियता आवश्यक है।
इतिहास के सभी कालो में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि किसी भी सामाजिक परिवर्तन के लिए सामाजिक व्यक्तियों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है जिनके उदाहरण विशेष तौर पर सम्राट अशोक एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे हैं।
अंबेडकरी जन सेवा संगठन के आईकॉन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है । प्रत्येक एससी, एसटी, ओबीसी और अल्प संख्यक समुदाय के लोगों को अंबेडकर की जीवनी पढ़ना बहुत ही आवश्यक है बहुत से लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जाता है कि अंबेडकर ने केवल एससी समुदाय के लिए ही जीवन पर्यंत कार्य किए हैं किंतु यह बात उन लोगों से हमेशा छुपाई जाती है कि अंबेडकर हर उस वर्ग और समुदाय के रक्षक रहे हैं, जो किसी न किसी प्रकार से सामाजिक कुरीतियों में फंसे हैं एवं उन पर अत्याचार होता रहा है। आखिर वें कौन लोग हैं जो इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाते हैं। अंबेडकर ने एक वर्ग के लिए ही कार्य किया है ऐसे लोगों द्वारा यह मिथ फैलाने का एकमात्र उद्देश्य यह होता है कि एससी एसटी और ओबीसी को कभी भी एक ना हो।
अंबेडकरी् संगठन ने यह तय किया है कि एससी,एसटी ओबीसी पर होने वाले अत्याचारों से निपटने के लिए अंबेडकरी जनसेवा संगठन तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुलचंद नागले ,वांटेड टाइम्स समाचार पत्र समूह के सीईओ संदीप एच.मानकर,समाजसेवी लीलाधर नागले ,पत्रकार रामदास पाटील ,बैठक की अध्यक्षता कर रहे अम्बेडकर जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर व सस्था के पदाधिकारी मौजूद थे